उत्तर प्रदेश राज्य

#UttarPradesh : बीमार पति का 20 लाख का दुर्घटना बीमा कराकर प्रेमी संग मिलकर दुर्घटना दिखा पति की हत्या कर डाली!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
बीमार पति का 20 लाख का दुर्घटना बीमा कराकर प्रेमी संग मिलकर दुर्घटना दिखा पति की हत्या कर डाली.. अब पत्नि और प्रेमी सहित 3 अरेस्ट

UP : खबर बहजोई से है… पति रामनिवास बीमार रहता था, पत्नि का गांव के ही युवक से नैन मटक्का चल रहा था। पत्नि राजवती ने प्रेमी विजय सिंह से मिलकर पति का 20 लाख का दुर्घटना बीमा कराया और गांव के ही रामकिशन, धर्मेन्द्र के साथ मिलकर रामनिवास की हत्या करके लाश को सडक पर फेंक दिया ताकि हादसा दिखे मगर बहजोई पुलिस ने केस खोल दिया। पत्नि राजवती, प्रेमी विजय सिंह और रामकिशन को अरेस्ट कर लिया। धर्मेन्द्र फरार है।