TRUE STORY
@TrueStoryUP
घर मे तरावीह की नमाज़ पढ़ रहे थे मुस्लिम.. हिन्दू संगठनों ने कर दिया हंगामा.. पुलिस ने दी हिदायत
UK : देहरादून के डोईवाला मे रमजान की तरावीह की नमाज़ को लेकर हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने हंगामा किया। राजीव नगर के एक घर मे मुस्लिम समाज के लोग रमजान के पहले दिन से ही तरावीह पढ़ रहे थे.. VHP के संयोजक नरेश उनियाल ने कहा कि “घरों मे इस तरह के आयोजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”…। SHO विनोद गुसाई ने कहा की ” मुस्लिम पक्ष के लोग अनुमति नहीं दिखा पाए.. ऐसे मे नमाज़ बंद कराकर भविष्य मे ऐसी गतिविधियों को आयोजित न करने की हिदायत दी गई।