उत्तर प्रदेश राज्य

जल्द बनेगा यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

विश्व के कई बड़े शहरों में नदियों के तटीय विकास से प्रेरणा लेते हुए प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत यमुना नदी के तट पर उत्तर प्रदेश का पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बनाने पर सहमति मिल गई है.

लगभग 5 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट स्मार्ट सिटी द्वारा फंड किया जा रहा है. इसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीएसटीडीसी) को दी गई है. यह रेस्टोरेंट साल में 9 महीने पर्यटकों को आकर्षित करेगा और बाढ़ के 3 महीनों में इसे किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे बनाने से पहले एनजीटी एवं अन्य संबंधित विभागों से पूर्णता:एनओसी ली जाएगी और इसे इस वर्ष की बाढ़ से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.