TRUE STORY
@TrueStoryUP
मां बनी कातिल, अपने ही दो मासूम बच्चों की गर्दन काटकर अलग कर डाली….
UP: गाजीपुर में मरदह थाना क्षेत्र के गांव हरिकरनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आर्मी जवान अजित यादव की पत्नी नीतू यादव ने रात में अपने पास सो रहे दोनों बेटों हैप्पी (7) व हार्दिक (1) की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।दादी के साथ सो रही बड़ी बेटी बच गई। म पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होना बताया जा रहा है।महिला अपने पास सो रहे दोनो बच्चों की हत्या के बाद सुबह में शौच करने चली गई। लौटकर आने के बाद वह चुपचाप बैठी थी। स्वजन बच्चों को जगाने पहुंचे तो देखा कि दोनों मृत पड़े हैं। गर्दन कटी हुई है। पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया है। महिला का पति अजित यादव सेना में जम्मू में कार्यरत है।
बच्चों को क्यों मारा, तफ्तीश में पता चली ये कहानी:
@Uppolice
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया है कि आरोपी नीतू यादव की दिमागी हालत ठीक नहीं है।बताया जा रहा है कि महिला डीप डिप्रेशन की शिकार हैं. उसका मानसिक इलाज पिछले 4 से 5 सालों से चल रहा है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
मां बनी कातिल, अपने ही दो मासूम बच्चों की गर्दन काटकर अलग कर डाली….
UP: गाजीपुर में मरदह थाना क्षेत्र के गांव हरिकरनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आर्मी जवान अजित यादव की पत्नी नीतू यादव ने रात में अपने पास सो रहे दोनों बेटों हैप्पी (7) व हार्दिक (1) की गला… pic.twitter.com/2OLFfTOSDR
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 8, 2023