देश

UAE, 2 अरब डालर भारत में निवेश करेगा, सोशल मीडिया यूज़र्स भड़के, कहा पैग़म्बर का अपमान करने वाले…

भारत में खाद्यान्न भंडारों के निर्माण की एक बड़ी परियोजना में संयुक्त अरब इमारात के 2 अरब डालर के निवेश के कार्यक्रम पर इमारात के भीतर कड़ी प्रतिक्रिया देखने में आई है।

अरब देशों के सोशल मीडिया यूज़र्स ने 14 जुलाई को आई-2यू-2 नामक गुट की शिखर बैठक के बाद जारी होने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है। इस्राईल के साथ शांति समझौतों को समर्थन देने वाले इस बयान में कहा गया है कि इमारात आने वाले साल में दो अरब डालर की रक़म भारत में खाद्यान्न भंडारों के निर्माण पर निवेश करेगी जबकि इस्राईल और अमरीका इस परियोजना में अपनी तकनीक शेयर करेंगे।

इस परियोजना का मक़सद दक्षिणी एशिया और पश्चिमी एशिया में खाद्यान्न की क़िल्लत के संकट का सामना करना बताया गया है।

अरब देशों में सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान के बाद भारत में ज़िम्मेदाराना रवैया देखने में नहीं आया और इसके बावजूद इमारात वहां दो अरब डालर का निवेश करने का इरादा रखता है।

यूज़र्स ने सवाल किया कि इमारात इस रक़म का निवेश किसी अरब देश में क्यों नहीं करता वहीं कुछ अन्य ने कहा है कि इमारात आने वाले वर्षों में खाद्यान्न की समस्या को हल करने का इरादा रखता है।

हैसम अबू ख़लील नाम के यूज़र ने लिखा कि भारत में इमारात के 2 अरब डालर के निवेश की ख़बर चौंकाने वाली है यह निवेश भारत में क्यों, सूडान में क्यों नहीं? भारत को क्यों चुना गया है जबकि पैग़म्बरे इस्लाम के अनादर वाले संकट का असर अब भी वहां मौजूद है।

अली मंसूरी नाम के यूज़र ने इमारात के निर्णय का समर्थन किया है वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि इमारात की सरकार भारत में मुसलमानों पर मोदी सरकार के हमलों का जवाब इस तरह दे रही है कि वहां दो अरब डालर का निवेश करने जा रही है।