Maharashtra Gondia Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2.30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में टक्कर होने से 50 यात्री घायल हो गए हैं।
Maharashtra Gondia Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2.30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में टक्कर होने से 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी पैसेंजर गाड़ी
समाचार एजेंसी एएनआई ने रेलवे के हवाले से बताया है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल नहीं मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 13 को मामूली चोटें हैं।