Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया में हुआ पैग़म्बरे इस्लाम (स) का अपमान, मुसलमानों की भावनाओं से क्यों किया जाता है खिलवाड़?

एक ऑस्ट्रेलियाई शिक्षक ने अपनी कक्षा में मुस्लिम छात्रों की मौजूदगी में एक अपमानजनक तस्वीर प्रदर्शित करके पैग़म्बरे इस्लाम (स) की शान में अपमान किया है।

अनातोली समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिलबर्न के एक स्कूल की छात्रा सारा अम्मार ने शिकायत की है कि उसकी कक्षा के एक शिक्षक ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) की तस्वीर दिखाकर उनकी शान में अपमानजनक टिप्पणी की, जिसका मैंने और कक्षा में मौजूद अन्य मुस्लिम छात्रों ने विरोध किया। सारा अम्मार ने कहा कि क्लास में टीचर ने कहा कि कैसे मुसलमान ऐसे स्केच बनाने वालों को मार देते हैं। सारा अमर के पिता ने स्कूल प्रशासन से माफ़ी मांगने और टीचर को बर्ख़ास्त करने की मांग की है।

सारा के पिता ने कहा कि हम किसी भी तरह से पैग़म्बरे इस्लाम (स) का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि छुट्टी के बाद जब मैं अपनी बेटी को स्कूल से लेने गया तो मेरी बेटी बहुत दुखी और उदास थी। उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी पत्रिका चार्ली हेब्दो ने 2015 में एक ही तस्वीर प्रकाशित की थी, जिसके बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हुए थे।