देश

कपल के पास निकले ₹20 तो उल्टा ₹100 दे गए बदमाश

दिल्ली के ‘दयावान लुटेरे’ पुलिस की हत्थे चढ़ गए हैं. इन्हें ‘दयावान’ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि घर के बाहर घूम रहे दंपति से साथ लूट की कोशिश हुई तो दंपति के पास सिर्फ 20 रुपये थे. इन लुटेरों ने उनकी दोबारा तलाशी ली और जब लूटने के लिए कुछ नहीं मिला तो 100 रुपये देकर फ़रार हो गए. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दौ सौ से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना शाहदरा के फर्श बाजार की है. जहां पर दंपत्ति के साथ लूट की कोशिश की गई थी वहां से लेकर उस इलाके में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया था. इससे पुलिस दिल्ली के जगतपुरी इलाके तक भी पहुंची.