ये 21वीं सदी का भारत है जहाँ आज भी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को जानवरों से भी बदतर समझा जाता है, उनके साथ भेदभाव किया जाता है, जाति के नाम पर उनका अत्याचार होता है, कभी घोड़ी चढ़ने पर पीटा जाता है तो कभी मूंछें रखने पर जान से मार दिया जाता है, ज़रा सोचें अब से हज़ारों साल पहले जब भारत अखंड भारत था, हिन्दू राष्ट था, विश्व गुरु था, जहाँ परमाणु बम, लड़ाकू विमान, इंटरनेट, सर्जरी की सुविधा थी तब यहाँ क्या होता होगा, इतिहास से भागते हैं लोग, सच जान कर भी खोट निकालते हैं लेकिन सच यही है कि न तब दलितों को सम्मान मिलता था और न आज
https://www.youtube.com/watch?v=rwO_jhDcYX0
एक वीडियो ट्विटर पर वायरल है, आप भी देखें, वीडियो की पुष्टि तीसरी जंग हिंदी नहीं करता है
Dalit Times | दलित टाइम्स
@DalitTime
तेलंगाना से दलितों पर अत्याचार का एक और मामला आया सामने, जादू-टोने के शक में दलित पति-पत्नी को बुरी तरह पीटा, जंजीरों से बांधकर पेड़ पर लटकाया, वीडियो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले का बताया जा रहा है
तेलंगाना से दलितों पर अत्याचार का एक और मामला आया सामने, जादू-टोने के शक में दलित पति-पत्नी को बुरी तरह पीटा, जंजीरों से बांधकर पेड़ पर लटकाया, वीडियो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले का बताया जा रहा है @TelanganaCOPs @TelanganaDGP @TSwithKCR https://t.co/pGM03MxXkd pic.twitter.com/NGlACAU9rZ
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) June 19, 2023