आगरा के ताजमहल का दिदार करने के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं. दरअसल इस महीने में आगरा में पिछले कुछ वर्षों से ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आगरा पहुंचते हैं.
ताज महोत्सव का आयोजन ताजमहल से कुछ दूरी पर आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस महोत्सव को सांस्कृतिक उत्सव की तरह मनाया जाता है. इस महोत्सव में शिल्प ग्राम से लेकर और भी कई बेहतरीन चीजें देखने को मिलती है. इसके लिए आपको एंट्री टिकट की जरूरत पड़ेगी. जनरल एंट्री टिकट 50 रुपये निर्धारित की गई है.
हर साल आगरा में आयोजित होने वाला ताज महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से शुरू होगा. इस बार ताज महोत्सव 9 दिनों तक चलेगा, जो 27 फरवरी तक जारी रहेगा. इस महोत्सव में इस 18 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच किसी भी दिन शामिल हो सकते हैं.