उत्तर प्रदेश राज्य

Shahjahanpur : तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर शाहजहांपुर का नाम किया रोशन!

Puneet Bhatnagar i
=============
· Shahjahanpur ·
तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व प्रतियोगिता के लिए डॉ. पुनीत मनीषी का हुआ चयन
***********************************************
दो गोल्ड मेडल जीतकर शाहजहांपुर का नाम किया रोशन
*********************************************
शाहजहांपुर 10 जुलाई। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 12वीं नेशनल वोवीनाम (मार्शल आर्ट) चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद तेलंगाना में किया गया। जिसमें शाहजहांपुर की ओर से डॉ. पुनीत मनीषी के साथ ऐशान्या मनीषी व युवराज रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में बालक सीनियर भार वर्ग 70 से 75 किलोग्राम में डॉ पुनीत मनीषी ने गोल्ड मेडल, बालिका जूनियर हैवीवेट में 75 से 80 किलोग्राम में ऐशान्या मनीषी ने गोल्ड मेडल व जूनियर वर्ग 60 से 65 किलोग्राम में ब्रांच मेडल युवराज रस्तोगी ने जीता। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से तकनीकी अधिकारी निर्णायक के रूप में डॉ पुनीत मनीषी व युवराज रस्तोगी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनपद में वापस आने पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा परी भोजनालय के परिसर में एसो. के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने डॉ पुनीत मनीषी, आयुष रस्तोगी का माला पहनाकर स्वागत किया।जिसमे पीयूष मिश्रा, नरेंद्र मिश्र,सचिन प्रेमी, अंकुर कटियार, शेर सिंह, जैनब, सौरभ पांडेय व ताइक्वांडो के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर वोविनाम एसो. के सचिव व उत्तर प्रदेश वोविनाम एसो. के उपाध्यक्ष डॉ. पुनीत मनीषी ने लौट कर आ कर बताया कि चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर वियतनाम में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। चैंपियनशिप में 18 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें करीब 600 खिलाड़ी तथा 55 तकनीकी अधिकारी शामिल रहे। जिसमें उत्तर प्रदेश से 10 तकनीकी अधिकारी तथा 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और चैंपियनशिप में अपना दम दिखाते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर वोविनाम एसो. ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ विष्णु सहाय तथा महासचिव प्रत्यूष रत्न पांडे ने टीम इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की आगामी होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैं प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को कैंप के लिए चयनित किया गया खिलाड़ी नवंबर 2023 आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर सकेंगे।