ब्लॉग

क्या बहुजन लोग अपनी मानसिक शक्ति का और शरीर की शक्ति का सही इस्तेमाल कर रहे हैं ?जानिए—-By-सरदार मेघराज सिंह

Meghraj Singh
=============
क्या बहुजन लोग अपनी मानसिक शक्ति का और शरीर की शक्ति का सही इस्तेमाल कर रहे हैं ?
आओ जानिए—-
अगर बहुजन लोग दुसरे बहुजनों के हक़ में काम कर रहे हैं और किसी के कहने से जय नहीं बोल रहे हैं या किसी के महापुरुष की फ़ोटो बैनर में नहीं लगा रहे हैं । तो —
अगर बहुजन लोग उन दूसरे बहुजन लोगों के बारे में ऐसा सोच रहे हैं जैसा कि —
1 दुसरे बहुजन लोगों ने हमारे महापुरुषों की फ़ोटो अपने बैनर में नहीं लगाई ।
2 दुसरे बहुजन लोगों ने जय भीम नही कहा या नमो बुधाए नहीं कहा ।
3 दूसरे बहुजन लोगों ने हमारे हिसाब से नारे नहीं लगाए ।
4 दूसरे बहुजन लोग हमारी बात नहीं मानी अपने ही हिसाब से चलते हैं ।
अगर बहुजन लोग दूसरे बहुजन लोगों के बारे में ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा सोचने वाले बहुजन लोग अपनी मानसिक शक्ति और शरीर की शक्ति का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं इसका नतीजा बहुत ख़तरनाक आएगा ।
अगर बहुजन लोग दूसरे बहुजन लोगों के बारे में ऐसा सोच रहे हैं ।
जैसा कि —
1 अगर दूसरे बहुजन लोग हमारे महापुरुषों का बैनर में फ़ोटो लगाए या ना लगाएं फिर भी वह बहुजनो के हक़ की बात कर रहे हैं तो अच्छा है ।
2 अगर दूसरे बहुजन लोग हमारे हिसाब से जय भीम कहें या ना कहें नमो बुधाए कहें या ना कहें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता लेकिन अगर वह बहुजनों के हक़ में काम कर रहे हैं तो अच्छा है ।
3 अगर दूसरे बहुजन लोग हमारे हिसाब से चले या ना चले हैं अगर वह अपने हिसाब से चलकर महापुरुषों के पैग़ाम को दुनिया में फैला रहे हैं तो अच्छा है ।
4 अगर दूसरे बहुजन लोग हमारे हिसाब से नारे लगाए या ना लगाएं इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता लेकिन अगर वह पूरी दृढ़ता से अपना सही काम कर रहे हैं तो अच्छा है ।
5 अगर दूसरे बहुजन लोग हमारे हिसाब से काम करें या ना करें फिर भी वह सच्चाई और ईमानदारी से अपने बहुजनो के लिए काम कर रहे हैं तो अच्छा है ।
अगर बहुजन लोग दूसरे बहुजन लोगों के बारे में ऐसा सोच रहे हैं तो वह अपनी मानसिक शक्ति का और शरीर की शक्ति का सही इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका बहुजनो बहुत ज़्यादा फ़ायदा होगा ।
कुछ महत्वपूर्ण सीरिया
अगर बहुजन नासमझ होंगे तो वह छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करके अपने घर बैठ जाएंगे ।
अगर बहुजन समझदार होंगे तो वह बड़ी बड़ी लड़ाइयां को बातचीत से सुलझाकर मिशन को आगे बढ़ाएंगे ।
अगर बहुजनो के अंदर हीनभावना घमंड लालच हुआ तो वह कभी भी मिशन के लिए सही काम नहीं कर पाएंगे ।
अगर बहुजनो के अंदर हीनभावना घमंड लालच नहीं हुआ तो वह सही तरीक़े से ही मिशन के लिए काम कर पाएंगे ।
जो बहुजन गौतमबुद्ध महात्मा फुले पेरियार डॉक्टर अंबेडकर के विरोधी होंगे वह बहुजनों के विरोध में ही काम करेंगे ।
जो बहुजन गौतमबुद्ध महात्मा फूले पेरियार डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायी होंगे वही बहुजनो के हक़ में सही काम करेंगे ।
गौतमबुद्ध महात्मा फुले पेरियार डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायी लोग ही ज़िंदे होंगे ऐसे लोग ही 2024 तक अपना राज काम करेंगे ।
गौतमबुद्ध महात्मा फुले पेरियार और डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायी मिलकर भारत से जात पात भुखमरी और ग़रीबी का सर्वनाश करेंगे ।
नोट —-जो बहुजन ज़िंदे होंगे वही इन सच्ची बातों को समझ कर के मिशन को अपनी मंज़िल तक पहुंचाएंगे ।
वॉट्सऐप नंबर+13474754233 USA
Meghrajusgas7@gmail.com
( M S Khalsa)