उत्तर प्रदेश राज्य

#saharanpur : रोज़ा इफ़्तार करके घर से निकले किशोर को चाकुओ से प्रहार कर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
रोज़ा इफ्तार करके घर से निकले किशोर को चाकुओ से प्रहार कर मार डाला

UP : सहारनपुर की दानिश कालोनी मे रोजा अफ्तार के बाद घर से निकले 17 साल के अदनान को 5 युवकों ने चाकुओ से गोदकर मार डाला। अदनान के पिता पिता महबूब ने 5 युवकों पर FIR दर्ज कराई है।सीसी टीवी फुटेज़ मे कुछ युवक अदनान पर हमला करते दिख रहे है। किशोर की मां सायरा की तहरीर पर मोहल्ले के ही चांद, अमीर, इरशाद, अनस और जमील के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।