TRUE STORY
@TrueStoryUP
मानवी हत्याकांड…
पुलिस ने पकड़ा क़ातिल शादीशुदा EX बॉयफ्रेंड, लड़की ने नम्बर ब्लॉक किया तो गला काटकर जान ली वहशी ने..
UP : सहारनपुर के गंगोह में छात्रा मानवी का सरेआम क़त्ल करने वाले सिरफिरे युवक सागर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सागर मानवी की रिश्तेदारी में है। पकडे जाने के बाद सागर ने बताया की मानवी उसकी Ex GF थी.. वह बात करना चाहता था.. मगर उसने नम्बर ब्लॉक कर दिया था.. इसके बाद उसने गुस्से में लड़की को मार दिया।
डेढ़ साल पहले युवक की हो चुकी है शादी…
सागर की डेढ़ साल पहले शादी हो चुकी है.. वह फिर भी मानवी के पीछे पड़ा था।
TRUE STORY – May 22
@TrueStoryUP
एकतरफा इश्क के जुनून में नाकाम युवक ने किया था छात्रा का मर्डर.. परिजनों ने कराई नामजद FIR.
UP : सहारनपुर के गंगोह में मानवी तोमर की गला काटकर की गई हत्या के मामले में परिवार ने सागर नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सीसी कैमरे में भी सागर के लड़की के साथ विवाद होने की फुटेज़ सामने आई थी। सागर उसे लगातार प्रपोज कर रहा था.. लड़की नहीं मानी तो उसने लड़की का गला रेत दिया।
परिवार ने कहा…
बीपीईएस की छात्रा मानवी तोमर को आरोपी सागर लगातार परेशान कर रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को इसके बारे में शिकायत की थी। परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया कि ऐसा न करें, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस जांच में आया है कि आरोपी की पहले छात्रा के साथ कहासुनी हुई। उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पूरी तैयारी से आया था क़ातिल…
जिस तरीके से दिनदहाड़े आबादी के बीच जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे लग रहा है कि आरोपी पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आया था। जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दिखाई दिया कि हत्याकांड से कुछ देर पहले आरोपी युवक छात्रा के साथ गली में दिखाई दे रहा है। छात्रा को आभास नहीं था कि आरोपी की मंशा क्या है, अन्यथा वह शोर भी मचा सकती थी।
TRUE STORY
@TrueStoryUP
गंगोह में छात्रा की गला रेतकर हत्या…
UP : सहारनपुर के कस्बा गंगोह में बाईपास रोड पर स्थित सैनी रेस्टोरेंट के बराबर में छात्रा की गर्दन कटी लाश मिली है । छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई है।। लाश के बराबर में मानवी तोमर का नाम लिखी बुक्स मिली। जो की स्कूल बैग में थी।
बैग से पता चला..
पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया, जिसमें थाना कुतुबशेर के सबदलपुर गांव निवासी मानवी तोमर पुत्र राजेश के नाम से किताबें मिली। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मानवी गंगोह के एक इंस्टीट्यूट में बीपीईएस (बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। हालांकि अभी परिवार की तरफ से पुष्टि बाकी है।
https://x.com/i/status/1793192303114277087