विशेष

RSS मुसलमानों का डर दिखाकर HINDURASHTRA के बहाने देश को BRAMANRASHTRA बनाना चाहता है

Kranti Kumar
@KraantiKumar
RSS जो HINDURASHTRA बनाना चाहता है उसका उदाहरण ग्रामीण इलाकों में मौजूद है.

भारत के किसी भी गांव में चले जाइए हर जाति का अपना टोला मोहल्ला है. ऊंची जातियों की बस्ती ज्यादा ऊंचाई बसी है.

SC वर्ग की कई जातियों की बस्ती गांव के बाहर निचले हिस्से पर बसी हुई हैं. बाढ़ का पानी आने पर सबसे पहले निचली जातियों का घर डूबता है.

गांव में सवर्ण का दबदबा रहता है. वे खाट पर बैठते हैं और OBC SC ST बुजुर्ग ज़मीन पर बैठते हैं. वे हमारी माता बहनों की इज्जत नही करते. लेकिन अपने घर की महिलाओं के लिए हमसे सम्मान चाहते हैं.

डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था : यदि भारत HINDURASHTRA बन जाता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह इस देश के लिए सबसे बड़ी आपदा होगी.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हिंदु क्या कहते हैं. HINDURASHTRA स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लिए खतरा है.

इसलिए ये लोकतंत्र के साथ भी नहीं चल सकता. किसी भी कीमत पर देश को HINDURASHTRA बनने से रोका जाना चाहिए.

RSS मुसलमानों का डर दिखाकर HINDURASHTRA के बहाने देश को BRAMANRASHTRA बनाना चाहता है.

निर्णय आपका है, SAVIDHAN-RASHTRA चाहिए या BRAHMAN-RASHTRA चाहिए ?

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
नेता दिमाग और अपने इरादों से मजबूत होना चाहिए. प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का पद कोई बॉक्सिंग या कुश्ती दंगल का पद नही है की नेता पहलवान होना चाहिए.

1980 तक चीन पिछड़ा हुआ मुल्क था. माओ ज़ेडोंग ने देश को बर्बाद कर दिया था. Cultural Revolution के समय चीन में चार सालों तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षा नही हुए.

माओ की मौत के बाद पांच फुट दो इंच लंबाई के Deng Xiaoping ने चीन को 1993 तक दुनिया का सबसे ताकतवर देश बना दिया.

डिस्क्लैमर : ट्वीट्स में व्यवक्ति के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है