देश

हिंदुत्व की प्रयोगशाला बना मणिपुर : रिपोर्ट

https://youtu.be/ZF5kLOfvmNk

 

मणिपुर के हालात को लेकर केन्द्र सरकार लगातार निशाने पर

भारत में मणिपुर के हालात को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कई तरह से एतेराज़ किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में तो कई केंद्रीय टीम भेजी, मणिपुर में क्यों नहीं?

बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद रैली में बोल रही थीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के एलायंस की बात करते हुए कहा है कि अगले साल नए इंडिया का जन्म होगा और भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाना ही इसका मुख्य लक्ष्य है।

कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में लौटी तो लोकतंत्र की मौत हो जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने मणिपुर की हिंसा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार वहां कोई केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेज रही है?

उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गई है, बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद तो भाजपा ने कई केंद्रीय टीमें भेजी है, लेकिन मणिपुर में एक भी नहीं, क्यों?

अगले साल के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी न तो दूसरी कोई मांग है और न ही हमें कोई कुर्सी चाहिए।

 


मणिपुर में औरतों को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में चार आरोपी गिरफ़तार, 77 दिन बाद कार्यवाही शुरू

भारत में पुलिस ने मणिपुर राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराए जाने और सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 आरोपियों को तब गिरफ़तार किया जब ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद इस घटना की वीडियो सामने आ गई और सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः नोटिस ले लिया।

मणिपुर में मई से दंगे हो रहे हैं और 120 से अधिक लोग बुरी तरह मारे जा चुके हैं।

राज्य पुलिस ने ट्वीटर पर बयान जारी करके अब कहा है कि वायरल वीडियो से संबंधित चार मुख्य आरोपियों को गिरफ़तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसा पर उतारू भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर परेड करा रही है। सरकार ने इंटरनेट पर रोक लगा दी है।

हिंदू कट्टरपंथी पार्टी भाजपा के नतृत्व वावली मणिपुर राज्य सरकार ने कहा है कि पुलिस ने घटना के ढाई महीने बाद कार्यवाही की है।

राज्य के मुख्य मंत्री बायर्न सिंह ने ट्वीटर पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाएगा और मृत्युदंड पर भी विचार किया जा रहा है।

मणिपुर में मुख्य रूप से ईसाई कूकी सुदाय और हिंदू बहुसंख्या वाले मीटी क़बीलों के बीच तीन मई से दंगे जारी हैं।

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है।

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने नरेन्द्र मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसने कार्यवाही न की तो हम करेंगे।