देश

RSS की नफ़रत की राजनीति, बांटने की राजनीति, बीजेपी को वोट कैसे मिले मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं : अखिलेश यादव

https://www.youtube.com/watch?v=ZF5kLOfvmNk

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है कि मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पता न हो.

उन्होंने कहा, ”मणिपुर में जो कुछ हो रहा है और जो कुछ हुआ है, ऐसा संभव नहीं है कि बीजेपी को, देश के प्रधानमंत्री को, गृह मंत्री को न पता हो. सच्चाई तो यह है कि आरएसएस की नफरत की राजनीति, बांटने की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी का वोट कैसे बढ़े, लड़ाई नफरत झगड़े से लोगों में दूरियां हो जाएं. उन्हें वोट कैसे मिले इस दिशा में वो मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, ”उसका परिणाम ये हुआ कि कई लोगों की जान चली गई. न जाने कितने लोगों को घर छोड़ना पड़ा और जिस तरह की तस्वीरें आईं… जिस तरह से एक महिला को घुमाया गया…एक नहीं दो-दो महिलाएं थीं और फिर मुख्यमंत्री का ये कहना कि ये घटना कोई अकेली घटना नहीं है. ऐसी और घटनाएं हुई हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक और हमारी संस्कृति पर धब्बा लगने की बात नहीं हो सकती.”