https://www.youtube.com/watch?v=ZF5kLOfvmNk
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है कि मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पता न हो.
उन्होंने कहा, ”मणिपुर में जो कुछ हो रहा है और जो कुछ हुआ है, ऐसा संभव नहीं है कि बीजेपी को, देश के प्रधानमंत्री को, गृह मंत्री को न पता हो. सच्चाई तो यह है कि आरएसएस की नफरत की राजनीति, बांटने की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी का वोट कैसे बढ़े, लड़ाई नफरत झगड़े से लोगों में दूरियां हो जाएं. उन्हें वोट कैसे मिले इस दिशा में वो मणिपुर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.”
VIDEO | "It is not possible that the PM, the Home minister and the BJP didn't know what was happening in Manipur. This (Manipur viral video) is really shameful for our country," says Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/NJxNQOmA1G
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2023