देश

#Rajasthan : #Ajmer में मस्जिद के ईमाम मौलाना माहिर को पीट-पीटकर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
ख्वाजा की नगरी अजमेर मे हुई वारदात..
मस्जिद के ईमाम को पीट पीटकर मार डाला.. केस सुलझाने मे जुटी पुलिस

RJ : राजस्थान के अजमेर के कंचन नगर स्थित मदीना मस्जिद के ईमाम UP के निवासी मौलाना माहिर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आधी रात 3.30 बजे बदमाश मस्जिद के पिछले दरवाजे से घुसे.. जहाँ उन्होंने मस्जिद के ईमाम को पीटकर मार डाला। मौलाना माहिर 2 माह पहले ही इस मस्जिद के ईमाम बने थे.. उनके उस्ताद की मौत के बाद उन्हे यह जिम्मेदारी मिली थी। हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच
@PoliceRajasthan
कर रही है।

Wajidkhan
@realwajidkhan
अजमेर कि एक मस्जिद में घुसकर मौलाना कि हत्या कर दिया गई.

मौलाना माहिर करीब 7 साल पहले यहां रामपुर (UP) से आए थे।

रात में 3 अज्ञात लोग मस्जिद में घुस गए मौलाना साहब के साथ 6 बच्चे और थे मौलाना के साथ सो रहे थे उनको अपने कमरे से बाहर निकाल दिया ओर हत्यारो ने मौलाना की लाठी डंडों से पिटाई करके उनकी हत्या कर दी।

मस्जिद में रहने वाले एक बच्चे कासिम ने बताया- रात को हम सभी कमरे में सो रहे थे। मौलाना माहिर भी हमारे साथ ही सो रहे थे। अचानक से लाठियां लेकर तीन बदमाश कमरे में घुसे। तीनों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था।

हम सभी बच्चे जाग गए। बदमाशों ने हमें जान से मारने की धमकी देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद डंडे से पीट-पीट कर मौलाना साहब की हत्या कर दी। इसके बाद पीछे के रास्ते से फरार हो गए।

राष्ट्रीय आलोचक
@pks_sdgh

#अजमेर की एक मस्जिद में कल यानी कि शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे मौलाना की हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय मस्जिद में 6 #नाबालिग बच्चे भी थे। #संगीन_मामला

Abrar Ahmad
@Abrarvoice1

राजस्थान अजमेर — मस्जिद के मौलाना मोहम्मद ताहिर की अज्ञात नक़ाबपोश बदमाशों ने मस्जिद में घुसकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर Hत्या की