देश

#Rajasthan : रीना थाई स्पा मे हो रहा था गन्दा काम

TRUE STORY
@TrueStoryUP
रीना थाई स्पा मे हो रहा था गन्दा काम, पुलिस ने लड़कियों संग 11 आरोपी किये अरेस्ट

RJ : राजस्थान की सीकर पुलिस ने स्पा में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर 11 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी पुलिस के स्पा में पहुंचने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे। आरपीएस अनुज डाल (प्रशिक्षु) ने बताया कि सूचना मिली कि सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर जयपुर बीकानेर बायपास रोड पर चंदपुरा के पास रीना थाई स्पा में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना पर सदर थाना पुलिस और सीकर डीएसटी टीम ने दबिश दी तो वहां 11 लड़के-लड़कियां संदिग्ध हालत मे मिलीं। जब पुलिस ने वहां पूछताछ की तो सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लेकिन पुलिस ने इन सबका चालान कर दिया।

पकडे गए लोग…

मुकेश कुमावत,नवनीत गुर्जर,यामीन अली, सुनील कुमार , घनश्याम सिंह , सरोज, अर्शी , हीरा, टींकू, शहनाज और अंजना रानी।