देश

#rajasthan : महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी की बढ़ी हुई फ़ीस को लेकर छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन!

भरतपुर।भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी की बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं। रविवार को एमएसजे कॉलेज में छात्रों ने छात्र नेता कौशल फौजदार के नेतृत्व में बढ़ी हुई फीस को लेकर कड़ाके की सर्दी के बावजूद अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों ने महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर छात्रों का कहना था कि महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी के कुलपति के द्वारा तानाशाही जैसा रवैया अपनाया जा रहा है।

भरतपुर में किसान एवं गरीब तबके का छात्र महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद उनके हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। पहले की अपेक्षा करीब चार पांच गुनी फीस कर दी गई है। महाराजा सूरजमल बृज युनिवर्सिटी के द्वारा अत्यधिक फीस का भार विद्यार्थियों के सिर पर डाल दिया गया है, जिससे बच्चों के शिक्षा अध्ययन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर काफी समय से छात्र अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कई बार सरकार के प्रतिनिधियों, मंत्रियों और प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन कुलपति के द्वारा फीस कम नहीं की जा रही है, जिससे छात्र काफी परेशान हैं। इस मौके पर छात्र नेता कौशल फौजदार ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन, कुलपति के द्वारा छात्रों के हितों में फीस कम की जाए। अगर फीस कम नहीं की गई तो मजबूरन छात्रों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।