दुनिया

Rajasthan : दुल्हन शादी की रात को….

झुंझुनूं जिले के बुहाना नानवास गांव में सामने आया एक मामला, जिसमें लुटेरी दुल्हन शादी की रात को ही सारा सामान लेकर भाग गई। नानवास गांव से नव-विवाहिता सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने नव-विवाहिता महिला सहित दो अन्य के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, नानवास गांव के कुलदीप कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी हरियाणा के कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक सतनाली से जान पहचान थी। कंवर सैन ने उसे शादी कराने के नाम पर 2.80 लाख रुपये ले लिए। पंजाब में ले जाकर उसका कोमल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर के साथ विवाह करा दिया। विवाह में सोने और चांदी के आभूषण दिए गए थे। पंजाब से विवाह कर आते समय रात हो गई थी। पीड़ित एवं उसकी बुजुर्ग माता को रात को नींद आ गई। नींद खुली तो नव-विवाहिता, सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी गायब मिली। पास-पड़ोस में पता करने पर कोई जानकारी नहीं लगी।

पीड़ित व्यक्ति ने कोमल पुत्री सतपाल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर, कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक, सतनाली एवं नवदीप सिंह निवासी बलबीर बस्ती, फरीदकोट के खिलाफ विवाह के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जांच एएसआई भोलराम कर रहे हैं।

डॉक्टर की पहली तनख्वाह ही ले उड़े साइबर ठग
राजस्थान के झुंझुनूं में साइबर ठगों ने एक डॉक्टर की पहली तनख्वाह ही पार कर डाली। इससे डॉक्टर की पहली तनख्वाह आने की खुशी चंद पलों में ही काफूर हो गई। साइबर ठगों ने डॉक्टर के खाते में आए सैलेरी के 60 हजार रुपये पार कर लिए।

पीड़ित ने पुलिस में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।ठगों ने यह कारस्तानी उसका एटीएम कार्ड बदलकर की है। हैरानी की बात है कि डॉक्टर को जो दूसरा एटीएम कार्ड थमाया गया था, वह भी चोरी का है।