Rahul Gandhi ने पूर्व PM स्वर्गीय Atal Bihari Vajpayee जी को दी श्रद्धांजलि #bharatjodoyatra
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे और आज सुबह वो पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचे.
कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्वीट की है और लिखा है, “सम्मान करना हमारे देश की परंपरा है और हम देश की हर समृद्ध परंपरा की मजबूती के लिए काम करेंगे.”
राहुल गांधी शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के साथ लाल किले पहुंचे थे और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था.
उन्होंने मीडिया चैनलों को भी कठघरे में खड़ा किया था.
राहुल गांधी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी. वो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी की समाधि पर भी गए.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला चरण तीन जनवरी से शुरू होगा.
Rahul Shukla IYC
@rahulshuklaiyc
सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते श्री राहुल गांधी जी
ANI
@ANI
Delhi | Congress MP Rahul Gandhi pays tributes to Former PM Atal Bihari Vajpayee at Sadaiv Atal.\
Supriya Bhardwaj
@Supriya23bh
Mr
@RahulGandhi
at Veer Bhumi – samadhi of his father former PM Mr Rajiv Gandhi – today in Delhi
Before the start of #BharatJodoYatra Mr Gandhi had visited Sriperumbudur, Tamil Nadu, where his father was assassinated
Surbhi✨
@SurrbhiM
Giving respect to our opponents is the true Indian culture .
Modi should learn this from Rahul Gandhi.
Rahul Gandhi paid tributes to Atal Bihari Vajpayee at his samadhi Sadaiv Atal 💐