मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने फाइनली दिखाया बेटी मालती का चेहरा

प्रियंका चोपड़ा ने फाइनली दिखाया बेटी मालती का चेहरा, पालने में चैन से सोती आईं नजर |हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटी मालती मैरी चोपड़ा की तस्वीर शेयर की हैं। जिसके जरिए उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, तस्वीर में मालती मैरी चोपड़ा का चेहरा पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि मालती का चेहरा वूलेन कैप से ढका हुआ है। वो स्वेटर भी पहनी हुई हैं। वो तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। मालती पालने में चैन से सोते हुए दिखाई दे रही हैं।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कई बार अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन किसी भी उनका चेहरा नहीं दिखाई दिया. कभी मालती का चेहरा किसी कपड़े से ढका हुआ था तो कभी उसे किसी इमोजी से छिपाया गया था. लेकिन हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी के चेहरे की झलक दिखाई है. जिसमें वो प्रियंका के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं. हालांकि यहां भी मालती का चेहरा एक वूलन कैप से ढका हुआ है लेकिन आधा चेहरा दिखाई दे रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “मेरा मतलब….(दिल की आंखें और तीन दिल वाले इमोजी के साथ चेहरा).” उसके बगल में मालती का निपल और एक खिलौना भी नजर आ रहा है.


बता दें इस तस्वीर को एक फैन अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके बाद से लोग इस फोटो पर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘आखिरकार…इतना सुंदर बच्चा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत राजकुमारी.’ एक ने लिखा- मालती मैरी इतनी खूबसूरत हैं कि मैं उनसे प्यार करता हूं. एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “अगर आप उन्हें गौर से देखें, तो उन्हें होंठ निक के होंठ से मिलते हैं.