दुनिया

#PopeFrancis ने #Gaza मे #Israeli आतंकवाद की बकायदा नाम लेकर भर्त्सना की, कहा-इस्राईली हमला आतंकवाद है : वीडियो

ईसाईयों के धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने गज्जा पट्टी में स्थित गिरजाघर पर इस्राईली हमले पर प्रतिक्रिया दिखाई है।

विश्व में कैथोलिक ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने कल अपने भाषण में कहा कि गज्जा पट्टी में गिरजाघर पर इस्राईली हमला आतंकवाद है। इस्राईल के उस हमले में एक बच्ची और मां की मौत हो गयी जो इस गिरजाघर में शरण लिए हुए थे।

पोप फ्रांसिस ने वैटिकन में अपनी साप्ताहिक दुआ में कहा कि मुझे भी गज्जा के बारे में बहुत ही दुःखी करने वाली हृदयविदारक ख़बरें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों व असैनिकों पर बमबारी और हमला किया जा रहा है और यह कृत्य यहां तक कि स्थानीय पवित्र स्थल पर भी अंजाम दिया गया जहां कोई आतंकवादी नहीं था परंतु वहां पर परिवार, बच्चे, बीमार और अपंग लोग शरण लिए हुए थे।

इसी प्रकार पोप फ्रांसिस ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि जंग आरंभ होने के समय से गज्जा के अधिकांश ईसाई परिवार गिरजाघरों और उपासना स्थलों में शरण लिए हैं परंतु इस्राईल ने गिरजाघर के उस भाग को भी हमलों का निशाना बनाया है जो गिरजाघर के प्रांगण का भाग है और उसमें 54 अपंग लोग शरण लिए हुए थे।

इसी प्रकार पोप फ्रांसिस ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह आतंकवाद और जंग है जी हां यह जंग है, यह आतंकवाद है। इसी प्रकार कैथोलिक ईसाईयों के धर्मगुरू ने कहा कि जो तीन बच्चे “मदरटेरिसा” नामक गिरजाघर के अंदर मौजूद थे वे सब इस्राईली हमले में घायल हो गये।

ज्ञात रहे कि मानवाधिकार की रक्षा का राग अलापने वाले अमेरिका के व्यापक समर्थन से इस्राईल निर्दोष, निहत्थे और मज़लूम फिलिस्तीनियों पर आतंकी हमले कर रहा है और उसके पाश्विक हमलों में मस्जिदें, गिरजाघर, स्कूल और अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं। उसके पाश्विक हमलों में शहीद होने वालों की संख्या 19 हज़ार से अधिक हो चुकी है। जिनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की है।

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
BREAKING! इसाई जगत के महामहिम #PopeFrancis ने #Gaza मे #Israeli आतंकवाद की बकायदा नाम लेकर भर्त्सना की।
उन्होंने कहा कि निहत्थे नागरिकों, बीमारों, विकलांगों, ननों को मारा जा रहा है! यह Holy Family Parish के परिसर में हुआ, जहां एक मां, श्रीमती नाहिदा खलील एंटोन और उनकी बेटी समर कलाम एंटोन की मौत हो गई, और अन्य लोग बाथरूम की ओर जाते समय स्नाइपर्स की गोलियों से घायल हो गये। Sisters of Mother Teresa नाम के संस्थान का घर क्षतिग्रस्त हो गया और उनका जनरेटर नष्ट कर दिया गया! यह आतंकवाद नही तो और क्या है?