कर्नाटक में RSS को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार ने कहा है कि कांग्रेस अगर बजरंग दल या RSS को बैन करने की कोशिश करती है तो जलकर खाक हो जाएगी। PM मोदी RSS के स्वयंसेवक हैं और वे केंद्र में बड़े स्तर पर हैं। नेहरू और इंदिरा गांधी ने भी शाखा को बैन करना चाहा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
https://youtu.be/RmxwsJGALSY
बता दें कि 24 मई को प्रियांक खड़गे ने कहा था कि अगर कोई भी संस्थान शांति भंग करने, समुदायों के बीच नफरत फैलाने और राज्य का नाम खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे हमारी सरकार बैन कर देगी। चाहे ये संगठन RSS या बजरंग दल ही क्यों न हो।
कर्नाटक में बजरंग दल और RSS बैन करने की बयानबाजी लगातार जारी है। भाजपा ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस ने बजरंग दल या फिर RSS को बैन किया तो वह खाक में मिल जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=m4RA0PpXNZ4