लखनऊ में चल रहे रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए 70 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे.
इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया, “पिछले नौ साल में आठ लाख 80 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. जिनमें से आज एक ही दिन में 70 हज़ार लोगों को नौकरियां दी गईं.
VIDEO | "About 8.8 lakh people have been given government jobs (in the last nine years) and 70,000 people were given jobs today alone," said Union Minister Smriti Irani at Rozgar Mela in Lucknow earlier today. pic.twitter.com/VieNzlMrUP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2023