देश

#Patna #Encounter Live : 4 डकैत हिरासत में लिए गए : रिपोर्ट

नए डीजीपी विनय कुमार और फिर पटना के नए एसएसपी अवकाश कुमार के आने के बाद अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई तेज हो गई। इसके बावजूद दुस्साहस दिखाने वाले अपराधियों की कमी नहीं। ऐसे ही अपराधियों की मंगलवार दोपहर बाद जान पर बन आई, जब डकैती के लिए बहुमंजिली इमारत में उनकी दखल के बाद पुलिस पहुंच गई। पटना के रिहायशी इलाके में अरसे बाद दिनदहाड़े पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की तो पटना पुलिस ने घेर लिया।

पुलिस के आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी मकान में छिपकर फायरिंग करने लगे। पटना एसएसपी खुद भी पहुंच गए और कई थानों की पुलिस को वहां बुला लिया। अपराधी बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। थोड़ी ही देर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुला लिया गया। कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे। पहले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करीब एक घंटे बाद दो और अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया।

इमारत में घुसे चार से पांच अपराधी
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चार से पांच अपराधी पांच मंजिली इमारत में घुसे। इसके बाद पटना पुलिस यहां पहुंची। अंदर से चार से पांच राउंड गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट बुलाई गई। इसी बीच एनकाउंटर में मारे जाने के डर से दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और साथियों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। अबतक की सूचना के अनुसार तीन अपराधी और हैं, जिन्हें दबोचने के लिए हथियारबंद पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है।

पटना SSP अवकाश कुमार लीड कर रहे
इस ऑपरेशन में पांच थानों के एसएचओ, 80 पुलिसकर्मी और स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट तैनात किए गए। पटना SSP अवकाश कुमार खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि अपराधियों के छिपने की सूचना मिली है। सर्च ऑपरेशन चल रहा। कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी अपराधी धर्मेंद्र सिंह नाम के शख्स के मकान में छिपे हुए थे। इधर, पुलिस ने आसपास के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सभी लोगों के खिड़की दरवाजे भी बंद दिखे।

Priya singh
@priyarajputlive
राजधानी पटना में बदमाशों ने की पुलिस वालों पर फ़ायरिंग.

कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप . फ़ायरिंग के बाद बदमाश इसी घर में छिप गये. जहां STF समेत चार थानों के पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. रिहायशी इलाके में घटना से लोगों में दहशत है.

IANS Hindi

@IANSKhabar

बिहार: पटना में राम लखन सिंह पथ पर छह हथियारबंद अपराधी गोलीबारी करने के बाद एक बिल्डिंग में घुस गए। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और अपराधियों के अंदर घुसने पर मुठभेड़ शुरू हो गई।

Shri Dhiraj Sharma (Journalist)
@ShriDhiraj

पटना के कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बदमाश एक घर में छिप गए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। मौके पर एसटीएफ और चार थानों की पुलिस पहुंच गई है।