पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि खराब मौसम के कारण विमान वापस लौट आया था। मशवानी ने कहा, विमान में किसी भी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शनिवार को एक विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद सामने आया है कि उनके विमान में तकनीकी खराबी आई थी, जिस कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि, इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है।
पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि खराब मौसम के कारण विमान वापस लौट आया था। मशवानी ने कहा, विमान में किसी भी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के विमान को खराब मौसम के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद इस्लामाबाद वापस लाया गया था। उन्होंने कहा, विमान से उतरने के बाद इमरान खान ने सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक अपनी यात्रा की।
लगातार रैलियां कर रहे हैं इमरान
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद इमरान खान लगातार रैलियां कर रहे हैं। जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर वह पूरे पाकिस्तान में भ्रमण कर जनता को संबोधित कर रहे हैं।
इमरान की अंतरिम जमानत 20 सितंबर तक बढ़ी
इस बीच इमरान खान के लिए राहत भरी खबर आई। वे सोमवार को यहां एक आतंकवाद रोधी अदालत में पेश हुए। कोर्ट ने पुलिस, न्यायपालिका और अन्य सरकारी संस्थानों को धमकी देने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामले में उन्हें मिली अंतरिम जमानत 20 सितंबर तक बढ़ा दी।
अदालत की अवमानना का सामना कर रहे इमरान
बता दें कि इमरान खान एक महिला जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोर्ट ने इमरान के खिलाफ अवमानना के मामले में उनके जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अभियोग तय करने का फैसला किया है।