खेल

ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल देखें!

Sukhpal Gurjar
=========
वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान मैचों में से एक जीतकर नीदरलैंड की वापसी ❤️
सबसे पहले, नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 375 रनों के विशाल लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया! 170-4 होने के बावजूद, तेजा निदामानुरू के शानदार शतक (76 गेंदों पर 111) की बदौलत डचों के लिए यह बहुत आसान काम था! लेकिन आख़िर में जब लगातार विकेट खोने के बाद मैच नीदरलैंड्स के हाथ से लगभग निकल चुका था, 49वें ओवर में 21 रन आये! लेकिन आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और लोगान वैन बीक सर्कल में फील्डर के ऊपर से गेंद मारने के कारण आउट हो गए!

वैसे, आउट होने के बाद उसने वादा किया था, आज वह वेस्ट इंडीज़ को तबाह कर देगा! वह सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए और 30 रन बनाए! एक सुपर ओवर में 30 रन, वह भी एक गेंदबाज के बल्ले से (वान बीक मूल रूप से एक गेंदबाज है), बिल्कुल अविश्वसनीय! लेकिन वह यहीं नहीं रुके! फिर वह गेंदबाजी करने आए और पांच गेंदों में दो विकेट ले लिए! पूरा ओवर ख़त्म नहीं हुआ!
नाम याद रखें, लोगान वैन बीक!

 


आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीसी ने मंगलवार को शेड्यूल जारी किया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद में पांच अक्तूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुंबई और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, 19 नवंबर को होने वाला फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

इसी के साथ ही यह भी तय हो गया है कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। इससे पहले इस टीम ने 2016 में पिछली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दौरा किया था। हालांकि, पाकिस्तान को आईसीसी ने बड़ा झटका भी दिया है। आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दो मैचों के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकरा दिया है। ड्राफ्ट शेड्यूल देख ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आनाकानी शुरू हो गई थी, लेकिन आईसीसी ने उनकी एक न चलने दी।

पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबलों के मैदान में बदलाव की मांग की थी। पाकिस्तान को 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में और 23 अक्तूबर को अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपक में भिड़ना है। पाकिस्तान ने ड्राफ्ट शेड्यूल के बाद अपने अनुरोध पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि चेन्नई में स्थितियां अफगानिस्तान के पक्ष में होंगी। इसलिए वेन्यू बदलने से यह पाकिस्तान के लिए फायदे में रहेगा।

 

 

क्यों वेन्यू बदलना चाहता था पीसीबी
चेपक में गेंद काफी स्पिन होती है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद समेत कई वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं, चिन्नास्वामी रन के लिए जाना जाता है और वहां किसी भी स्कोर को आसानी से चेज किया जा सकता है। पाकिस्तान को इसी बात का डर था कि दोनों में से किसी भी मैच में वह फेवरेट के तौर पर मैदान में नहीं उतरेंगे। इसी वजह से उन्होंने वेन्यू बदलने की मांग की थी।

इतना ही नहीं, एक और दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ वेन्यू को इंटरचेंज करने की भी मांग की थी। वे चाहते थे कि इन दो मैचों के लिए वेन्यू की अदला-बदली की जाए, यानी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से चेपक में और अफगानिस्तान से चिन्नास्वामी में खेले। हालांकि, आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया। साथ ही यह तय किया कि पाकिस्तान को निर्धारित स्थान पर ही अपने मैच खेलने होंगे।

 

 

पाकिस्तान का वनडे विश्व कप 2023 में शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को क्वालिफायर-वन टीम के खिलाफ खेलेगी। क्वालिफायर टीमें अभी जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। हैदराबाद में पाकिस्तान को दो, अहमदाबाद में एक, बेंगलुरु में दो, चेन्नई में दो और कोलकाता में दो मैच खेलने हैं।

तारीख मैच मैदान
6 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1 हैदराबाद
12 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2 हैदराबाद
15 अक्तूबर भारत बनाम पाकिस्तान अहमदाबाद
20 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
23 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान चेन्नई
27 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका चेन्नई
31 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश कोलकाता
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
12 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कोलकाता

भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।

 

टूर्नामेंट में खेलेंगी 10 टीमें
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।

इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया का पाकिस्तान से महामुकाबला 15 अक्तूबर को होगा

टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच, यानी भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 अक्तूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

इस शेड्यूल से यह भी तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी। दरअसल, एशिया कप की मेजबानी को लेकर हुए बवाल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी थी कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। हालांकि, अब एशिया कप का शेड्यूल तय हो गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी यानी ‘हाईब्रिड मॉडल’ में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार हो गई।

पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत आएगी। इससे पहले टीम ने 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों टीमें किसी तटस्थ जगह पर ही भिड़ी हैं। यह मैच या तो किसी आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल के तहत खेला गया था।

भारत और पाकिस्तान के वनडे में रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 132 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें से भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। चार मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है।

टीम अब तक इस टूर्नामेंट में बाबर आजम की टीम के खिलाफ अजेय है। दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने सभी सात मुकाबले जीते हैं। इनमें से दो मैच भारत में खेले गए थे।