उत्तर प्रदेश राज्य

#Noida : हवालात मे पेंटर तनवीर की मौत से हड़कंप…

TRUE STORY
@TrueStoryUP
हवालात मे पेंटर की मौत से हड़कंप… शराब के साथ पकड़ने का था दावा

UP : नोएडा के सेक्टर 39 मे पुलिस कस्टडी मे पेंटर तनवीर की मौत हो गई। पुलिस का कहना था की उसे शराब के 39 पव्वो के साथ अरेस्ट किया गया था। तनवीर की मौत के बाद पुलिस ने घर से उसकी पत्नि को बुलवाकर समझौता नामा लिखवा लिया। बिहार का मूल निवासी तनवीर अपनी पत्नि और 3 मासूम बच्चो संग छलेरा इलाके मे किराये के कमरे मे रहता था। परिवार का आरोप है की तनवीर पीता जरुर था.. मगर शराब की तस्करी नहीं करता था।

पुलिस का बयान :-

नोएडा डीसीपी विद्याासागर मिश्र का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले से बीमार था और उसकी मेडिकल हिस्ट्री है। हवालात में उसे हार्ट अटैक आया था। इस कारण उसकी मौत हुई है।