उत्तर प्रदेश राज्य

#Noida : मदरसे का चंदा करने आये बिहार के शख्स के साथ धार्मिक टिप्पणी करते हुए मारपीट!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
नोएडा मे मदरसे का चंदा करने आये बिहार के शख्स के साथ धार्मिक टिप्पणी करते हुए मारपीट.. आरोपी अरेस्ट

UP : नोएडा के सलारपुर गांव में मुस्लिम शख्स के साथ नशे में धुत्त युवक ने मारपीट कर दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आरोपी नीरज अरेस्ट है।किशनगंज, बिहार निवासी अब्दुल अजीज मदरसे के लिए चंदा जुटाने का काम करते हैं। इसी सिलसिले में वह नोएडा आए हुए थे।दोपहर वह सलारपुर गांव के मस्जिद पर पहुंचे। मस्जिद से निकलकर जब अब्दुल कहीं जा रहे थे तभी रास्ते में गांव के ही नीरज भाटी ने बिना वजह उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर नीरज ने अब्दुल अजीज पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करते हुए पीटना शुरू कर दिया। अब्दुल अजीज की टोपी सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपी के चंगुल से बचाया। सूचना के बाद नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्र, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को अरेस्ट किया गया तब मामला शांत हुआ।