बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर मौजूदा सांसद पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है.
लोकसभा 2024 चुनावों में इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर दोनों नेता अपना दावा पेश कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा, “मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगा. ये हमारा अधिकार है. मैं हाजीपुर का सांसद हूं. मैं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री हूं. यह मेरा अधिकार है. मैं एनडीए का पुराना और विश्वासी सहयोगी हूं. मैं हाजीपुर से लड़ूंगा, दुनिया की कोई ताक़त नहीं रोक सकती.”
#WATCH …मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूगा, यह मेरा अधिकार है। मैं वहां का सांसद हूं, मैं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री हूं और NDA का पुराना और विश्वासी सहयोगी हूं: हाजीपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पटना pic.twitter.com/VHNdBQ4jH4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023