उत्तर प्रदेश राज्य

#Muzaffaranagar : आवारा सांड ने किया हमला, किसान को मौत की नींद सुलाया..2 महिलाये जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
आवारा गोवंश बना यमदूत…

खेत मे गन्ने की छीलाई कर रहे परिवार पर आवारा सांड ने किया हमला.. किसान को मौत की नींद सुलाया.. 2 महिलाये जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही!

सड़क से लेकर खेत तक सैंकड़ो आवारा पशु घूम रहे.. हाईवे पर भी हादसे का सबब बनते छुट्टा पशु.. बेक़सूर लोगो की टूट रही साँसे…

UP : मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में भंडूर गांव में गन्ना छिलाई कर रहे परिवार पर सांड ने हमला बोल दिया। गंभीर घायल किसान सतीश सैनी की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई है। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिखेड़ा क्षेत्र के गांव भंडूर निवासी किसान सतीश सैनी (50) पुत्र मंगू अपनी पत्नी माया व छोटे भाई संत कुमार की पत्नी कुंता के साथ शनिवार को अपने खेतों में गन्ना छील रहे थे। इसी दौरान खेत में आवारा सांड घूमता हुआ पहुंच गया। अचानक ही आवारा सांड ने गन्ना छिलाई कर रहे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में किसान सतीश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के लिए आई जेठानी और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई।चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़े और बामुश्किल सांड को मौके से भगाया। इसके बाद परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में ले गए। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। दोनों महिलाओं की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।