मनोरंजन

फिर साथ दिखेंगे मुन्ना और सर्किट, संजय दत्त ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

फिर साथ दिखेंगे मुन्ना और सर्किट, संजय दत्त ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

Munna Bhai 3 Film: फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के बाद संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी बन गई है. इस दोनों कलाकरों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फैंस कि लिए किसी रोमांच से कम नहीं है. मुन्नाभाई एमबीबीएस में मुन्ना और सर्किट ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. अब एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने आ रही है. संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसे देखकर फैंस अदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही मुन्ना भाई एमबीबीएस की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आने वाली है.

मुन्ना भाई 3 में दिखेगी जोड़ी?
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी जेल में खड़े हैं. दोनों ने कैदियों वाले कपड़े पहने हैं और काफी परेशान दिख रहे हैं. संजय दत्त ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था. मैं अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं. आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार मैं नहीं कर सकता. जुड़े रहिए.’

https://www.instagram.com/p/Cn3lUj0vkmW/?utm_source=ig_web_copy_link

खास बात ये है कि संजय दत्त ने पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है. पोस्टर में लिखा है कि फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं और फिल्म का प्रोडक्शन संजय दत्त करेंगे. फैंस से लिए खुशी की बात ये है कि ये फिल्म इसी साल यानि 2023 में ही रिलीज होगी. इस पोस्टर के आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. कयास लगने लगे हैं कि ये संजय दत्त की नई फिल्म मुन्ना भाई 3 का पोस्टर है.

आपको बता दें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी साल 2006 में फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में नज़र आई थी. इस जोड़ी ने साल 2003 में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से फैंस के दिलों में खास पहचान बना ली है. अब एक बार फिर फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं.