मध्य प्रदेश के भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का मुसलमानों को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है.
रतलाम के जावरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मुसलमानों से कहा है कि बेहतर होगा कि वो वोट देने न जाएं.
उन्होंने कहा, ”जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना. भैया इतना कर दो यार, इसमें तुम्हारी भी रह जाएगी और हमारी भी रह जाएगी.”
आलोक शर्मा ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान..
कहा – मुसलमान बीजेपी को वोट तो देंगे नहीं.. इसलिए वो किसी को भी वोट देने न जाएं.. #BJPLeader #AlokSharma #MuslimVote #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4EzXeQD8zS
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) August 12, 2023