उत्तर प्रदेश राज्य

#Meerut : पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने अपनी कनपटी पर लगाया तमंचा…दनादन फ़ायरिंग कर डराता रहा..वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने अपनी कनपटी पर लगाया तमंचा… दनादन फायरिंग कर डराता रहा.. तमाशा देखती रही भीड़

UP : मेरठ कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पुलिस और बदमाश आमने-सामने दिख रहे हैं। बताया गया कि पुलिस ने बदमाश राशिद को चारों ओर से घेर रखा है।वहीं बदमाश बताया जा रहा युवक राशिद खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर पुलिसकर्मियों को आत्महत्या की धमकी दे रहा है। बताया गया कि पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी युवक ने हवाई फायर भी किया। कहा जा रहा है कि पुलिस क्षेत्र में बदमाश को पकड़ने गई थी, जिसके बाद खुद को घिरता देख युवक ने पिस्टल निकाल ली। उसने सरेंडर करने के लिए बंटी नाम के सिपाही को बुलाने की शर्त रखी। सिपाही के आते ही राशिद उलझ गया और पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।