देश

#Manipur : 7 महीने बाद इंटरनेट सेवा बहाल होते ही हिंसा के आगोश मे आया मणिपुर…13 लाशें बिछी

TRUE STORY
@TrueStoryUP
7 महीने बाद इंटरनेट सेवा बहाल होते ही हिंसा के आगोश मे आया मणिपुर.. 13 लाशें बिछी

इंटरनेट सेवा बहाल होते ही एक बार फिर मणिपुर हिंसा की आग मे झुलस उठा। यहां तेंगनौपाल जिले में हुए हिंसा के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबल के एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबल को टेंग्नौपाल जिले के साइबोल के पास लीथू गांव में दो समूहों के बीच गोलीबारी होने की खबर मिली थी। जैसे ही सुरक्षाबल लीथू गांव में पहुंची तभी उन्हें घटनास्थल से 13 लोगों के शव मिले। हांलाकि शवों के पास से कोई हथियार नहीं मिला। मृत लोगों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल के अधिकारी ने बताया कि मृतक लीथु क्षेत्र के नहीं लगते हो सकता है कि वे किसी दूसरी जगह से आए हों जिसके बाद वे एक अलग समूह के साथ गोलीबारी में शामिल हो गए और उनकी जान चली गई।

#ManipurFightsBack