दुनिया

63 साल बाद शख़्स ने अपनी Crush को किया प्रोपोज़!

ये कहानी है अमेरिका में रहने वाले 78 साल के थॉमस मैकमीकिन और नैन्सी गैम्बेल की. दोनों 60 के दशक में एक दूसरे से मिले थे. नैन्सी को देखते ही थॉमस उन्हें दिल बैठे. उस वक्त वे हाईस्कूल में पढ़ रहे थे. समय के साथ वे करीब आने लगे. लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन लेने के कारण बिछड़ गए. नैन्सी व थॉमस ने अलग-अलग शादी भी कर ली. सालों तक उनके बीच कोई संपर्क नहीं हुआ. लेकिन 2022 के आखिर में किस्मत ने पलटी मारी और कपल फिर से मिल गए.

नैन्सी के पति गुजर चुके थे. थॉमस की पत्नी भी नहीं रहीं. ऐसे में कपल ने लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. यहां तक कि खुद उन्होंने पहल भी की और मुलाकात का वेन्यू रखा गया Tampa International Airport.थॉमस ने कैलिफोर्निया में रहने वाली नैन्सी के लिए प्लेन का टिकट भेजा. पिछले हफ्ते नैन्सी टाम्पा एयरपोर्ट पहुंची तो थॉमस ने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया. इस दौरान दोनों के रिश्तेदार मौजूद रहे.