मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश, : राहुल गांधी ने कहा-देश में एक ही मुद्दा है जातिगत जनगणना, ओबीसी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए!

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली के दौरान देश में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया.

शाजापुर में जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अब वह समय आ गया है कि हमें हिंदुस्तान का एक्स-रे करना है. यह पता लगाना है कि अगर 90 अफसर देश को चला रहे हैं और उसमें ओबीसी की भागीदारी 5 फ़ीसदी है तो क्या ओबीसी की आबादी 5 फीसदी है? देश में एक ही मुद्दा है जातिगत जनगणना. ओबीसी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए, यही सबसे बड़ा सवाल है.”

सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों में ओबीसी वर्ग की भागीदारी का मुद्दा एक बार फिर से उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कानून आरएसएस वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते.”

“एक और सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. मैं हिंदुस्तान के सभी ओबीसी से पूछता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है. आप बताइए इन 90 अफसरों में ओबीसी कितने हैं?”

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर उन्होंने कहा, “ये व‍िचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस, दूसरी तरफ आरएसएस/बीजेपी. एक तरफ गांधी जी, दूसरी तरफ गोडसे.”

“एक तरफ मोहब्‍बत, दूसरी तरफ नफरत. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हम मध्यप्रदेश में 370 किलोमीटर चले. यात्रा के दौरान हम किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों से मिले. उन्होंने मुझसे कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है.”

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है. जितना भ्रष्टाचार भाजपा के लोगों ने यहां किया है उतना पूरे देश में नहीं किया. बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए.”

“महाकाल कॉरिडोर में भाजपा ने पैसा चोरी किया. व्यापम स्कैम में एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाया. यहां एमबीबीएस की सीट्स बेची जाती है और पेपर लीक किया जाता है. ये इनका राज है.”

किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के किसानों ने कहा कि यहां सरकार उनके फसलों का सही दाम नहीं देती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया. हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ किया लेकिन यहां बीजेपी ने धोखा देकर सरकार चोरी कर ली.”