मध्य प्रदेश राज्य

#madhya pradesh : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, घटना में तीन लोगों की मौत

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी फोरलेन स्थित बदरवास बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कई पलटी खाने के बाद रोड किनारे जा गिरी। घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई। एक यात्री ने जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग गुना से किसी काम से ग्वालियर जा रहे थे। मामले की सूचना पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अशोकनगर जिले के रहने वाले प्रदीप परिहार, केशपाल परिहार और गुना जिले के रहने वाले शिवजी यादव, गोलू परिहार, जसवंत गौर, कल्याण केवट और एक अन्य कार से गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे थे। बायपास पर कार डिवाइडर से टकरा गई। शिवजी और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह गोलू का शव झाड़ियों में मिला। चार घायलों को गुना अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर शिवपुरी रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी है।