उत्तर प्रदेश राज्य

#Lucknow : मुहब्बत मुझसे और शादी किसी और के साथ…बर्दाश्त नहीं कर पाया आशिक तो…

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मुहब्बत मुझसे और शादी किसी और के साथ…बर्दाश्त नहीं कर पाया आशिक
…..
शादीशुदा गर्लफ्रेंड को होटल रूम मे बुलाया.. रात भर साथ रहे.. सुबह उठने से पहले ही माशूका पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार किये फिर अपनी गर्दन भी काट ली

प्राइवेट काम करने वाले रीशु का अफेयर था कम्युनिटी हेल्थ अफसर के साथ.. पति – पत्नि बताकर होटल मे रूम बुक कराया था

UP : लखनऊ के होटल मेज़बान मे दिल दहला देने वाली वारदात हुई।कैसरबाग के मेजबान होटल में कमरे में सो रही शादीशुदा प्रेमिका कानपुर के नौबस्ता निवासी शिप्रा पर उसके प्रेमी रिशु सिंह गौर ने ब्लेड से हमला कर दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।इसके बाद आरोपी ने ब्लेड से अपनी भी गर्दन रेत ली। पुलिस ने दोनों को केजीएमयू में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई गई है। महिला के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ कैसरबाग थाने में केस दर्ज कराया है।

प्रेमिका की शादी से परेशान था रिशु….

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि युवती और रिशु के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे, पर लड़की के परिजनो ने दूसरी जगह उसकी शादी कर दी। इससे रिशु खुन्नस रखने लगा। घायल महिला कम्युनिटी हेल्थ अफसर है, जबकि रिशु प्राइवेट काम करता है। जांच में यह भी पता चला कि दोनों रात करीब 10 बजे होटल मेजबान पहुंचे और खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा बुक किया था।