Sunny Leone Bold Video: सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में है और अपने परिवार के साथ वेकेशन मना रही हैंl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें कलरफुल बिकिनी पहन समुद्र किनारे लेटकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl इस अवसर पर उन्होंने गॉगल भी लगा रखा हैl इसमें उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl
https://www.instagram.com/p/Cie8kZdjPZt/
सनी लियोनी समुद्र किनारे लेटकर हॉट पोज देती नजर आ रही हैं
सनी लियोनी वीडियो में समुद्र किनारे लेटकर हॉट पोज देती नजर आ रही हैंl वहीं समुद्र की लहरें उन्हें छूकर गुजरती जा रही हैl सनी लियोनी के वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मालदीव के प्यार से टकरा गईl’ सनी लियोनी की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 23 मिनट में 13000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 400 के लगभग कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl इस पर कई लोगों ने मछली पानी से बाहर आ गई, सो ब्यूटीफुल, लवली बिकिनी जैसे कमेंट किए हैंl
https://www.instagram.com/p/Cic-NgOBfvL/
सनी लियोनी बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी है
सनी लियोनी बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैl वह हाल ही में नाच बेबी नामक गाने में नजर आई थी, जिसने उन्हें रेमो डिसूजा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीl सनी लियोनी कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैl
https://www.instagram.com/p/Cie6Vx-jZib/