मनोरंजन

टृविटर पर लीक हुई लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी ‘The Flash’

Twitter की कमान एलोन मस्क द्वारा संभालने के बाद उसमें कई नए अपडेट आ चुके हैं. इनमें से एक नया अपडेट बड़े वीडियो अपलोड करने का भी है. Twitter यूजर्स अब 2 घंटे का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. इस लेटेस्ट फीचर का फायदा उठाते हुए एक यूजर्स ने लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash को अपलोड कर दिया.

The Flash नाम की यह फिल्म 15 जून को रिलीज हुई और 11 दिन के अंदर ही यह फिल्म HD Quality में लीक हो गई. कुछ समय के अंदर ही इस फिल्म को लाखों व्यू मिल गए. यह फिल्म डाउनलोड के भी उपलब्ध थी.

Twitter की कमान एलोन मस्क द्वारा संभालने के बाद उसमें कई नए अपडेट आ चुके हैं. इनमें से एक नया अपडेट बड़े वीडियो अपलोड करने का भी है. Twitter यूजर्स अब 2 घंटे का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. इस लेटेस्ट फीचर का फायदा उठाते हुए एक यूजर्स ने लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash को अपलोड कर दिया.

The Flash नाम की यह फिल्म 15 जून को रिलीज हुई और 11 दिन के अंदर ही यह फिल्म HD Quality में लीक हो गई. कुछ समय के अंदर ही इस फिल्म को लाखों व्यू मिल गए. यह फिल्म डाउनलोड के भी उपलब्ध थी.

Twitter ने उठाया कदम 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी लीक्स के कुछ घंटों के बाद इस अकाउंट को डाउन कर दिया और फिर सस्पेंड किया. रिपोर्टस में बताया है कि इस मूवी को कुल 1.7 मिलियन व्यू मिल चुके थे. ट्विटर पर इससे पहले भी कुछ मूवी लीक्स हो गई थी, जिन्हें बाद में कंपनी की तरफ से रिमूव कर दिया था.