उत्तर प्रदेश राज्य

#Kashmir_Rajouri encounter, आतंकियों और आर्मी के जवानो के बीच हुई मुठभेड़, सेना के 2 कैप्टन सहित 3 जवानो की मौत!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
जम्मू – कश्मीर में आतंकियों और आर्मी के जवानो के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन सहित 3 जवानो की शहादत
….
J & K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए।
@KashmirPolice
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।एनकाउंटर में सेना के 2 कैप्टन समेत एक जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया है।
#UPDATE #Kashmir

ANI_HindiNews
@AHindinews

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर भारतीय सेना व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया, “आतंकवादी घायल हो गए हैं और घिरे हुए हैं, ऑपरेशन जारी है।”

ANI_HindiNews
@AHindinews
·
जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।\\

जम्मू संभाग के जिला राजोरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। माना जा रहा है कि जंगलों से घिरे इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों छिपे हैं। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

ताजा अपडेट के मुताबिक, इस हमले में दो सैन्य कैप्टन और एक हवलदार शहीद हो गए हैं। एक कैप्टन का शव बरामद हो गया है। वहीं एक कैप्टन और हवलदार का शव घटनास्थल पर मौजूद है। आतंकी शव उठाने नहीं दे रहे हैं। नौ पैरा एसएफ के मेजर मेहरा घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक अन्य सैन्य कर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की एक विशेष खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जनरल एरिया सोलकी, कालाकोट में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। 22 नवंबर को सुबह नौ बजे जब तलाशी चल रही थी, तभी आतंकवादियों ने अपने ही सैनिकों पर गोलीबारी कर दी।

जवान का शव मिला

कैप्टन एमवी प्रांजल – 63 आरआर/ सिग्नल

जवानों का शव नहीं मिला
कैप्टन शुभम 9 पैरा (एसएफ)
हवलदार माजिद, 9 पैरा (एसएफ)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार बलिदान हो गए और एक जवान घायल है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है।

जम्मू आईजीपी आनंद जैन ने बताया कि राजोरी के उपमंडल कालाकोट के तहत पुलिस स्टेशन धर्मसाल के अंतर्गत सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में विशेष सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। दो आतंकवादियों के घिरे होने की आशंका है। मुठभेड़ को लेकर सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

चार दिन पहले जिले के कालाकोट क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने के बाद से सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। रविवार शाम को आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कालाकोट थाने के तहत जंगली इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया था।

सूत्रों के अनुसार बेरवी गांव में दो से तीन आतंकियों के किसी स्थानीय निवासी के घर आने और वहां खाना खाने की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर उक्त गांव में सेना और पुलिस ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जोकि मंगलवार शाम को भी जारी था। सुरक्षा बलों ने बेरवी से सटे सलोकी, सियाल सुई, धर्मसाल, आदि वन क्षेत्रों में भी तलाशी शुरू की जो लगातार जारी रही। तलाशी अभियान में सेना और पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो भी जुटे। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली गई।

17 नवंबर को राजोरी के बुद्धल बहरोट में मारा गया था आतंकी

राजोरी जिले के बुद्धल इलाके में 17 नवंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। जिले के बुद्धल पुलिस थाने के अंतर्गत बहरोट गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने के विशेष इनपुट के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

बहरोट, गूलीर, गब्बर, बतान आदि गांवों की बीते तीन-चार दिन से कुछ संदिग्ध बंदूकधारी घूम रहे थे। सुरक्षाबलों ने इन इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। छिपे आतंकियों ने आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया जिसकी निगरानी राजोरी के एसएसपी अमृतपाल सिंह और सेना के अधिकारी स्वयं कर रहे थे।

सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेना और पुलिस ने बहरोट गांव के ऊपरी इलाके मे बकरवाल पतिवारों की खाली पड़ी ढोक में एक संदिग्ध ठिकाने को चारों ओर से घेरा और सूचना थी कि ढोक के अंदर दो से तीन आतंकवादी छुपे हैं। पहले सुरक्षा वालों ने उसे पर गोलाबारी की लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया तो घेरा बंदी जारी रखते हुए फायरिंग बंद कर दी। करीब आधे घंटे बाद सुरक्षा बलों ने फिर से गोलाबारी की तो ढोक के अंदर से भी फायरिंग की गई और अंदर से एक आतंकी ने दरवाज़े से बाहर निकल कर सुरक्षा बलो पर हैंड गर्नेड फेंकने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उस आतंकवादी को वहीं ढेर कर दिया। इसी इलाके में दो और आतंकी छिपे होने की खबर पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

Veena Jain
@DrJain21

4 Soldiers lost lives in Rajouri, Jammu & Kashmir, 2 Officers & 2 Jawans

They are part of Encounter happening against Terrorists…. Om Shanti 🙏


Shiv Aroor
@ShivAroor
BREAKING: Terrible news from Rajouri, J&K. 2 Army officers & 2 soldiers killed in action during a terror encounter. Operation still on.

ANI
@ANI
Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of J&K: 16 Corps sources

Four Army personnel including two officers and two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of Jammu and Kashmir. Troops including Special Forces are deployed in the area after inputs were received about movement of a group of terrorists in the area. 16 Corps Commander and Rashtriya Rifles’ Romeo Force commander are monitoring the operations closely. More details awaited: 16 Corps sources

Swati Chaturvedi
@bainjal

Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of J&K: 16 Corps sources AWFUL News

Capt.Amarinder Singh
@capt_amarinder

Saddened to hear about the martyrdom of 2 Indian Army Officers and 1 Jawan of 63 Rashtriya Rifles during a fierce encounter in Baji Mall forests of Rajouri district of Jammu and Kashmir.

I pray to Waheguru ji to grant eternal peace to the departed souls.

News Bulletin
@newsbulletin05
Four #Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in #Rajouri area of J&K: 16 Corps sources

Four Army personnel including two officers and two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of #Jammu and #Kashmir. Troops including Special Forces are deployed in the area after inputs were received about movement of a group of terrorists in the area. 16 Corps Commander and Rashtriya Rifles’ Romeo Force commander are monitoring the operations closely. More details awaited: 16 Corps sources