उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : वर्दीवाले गुंडों ने एनकाउंटर का डर दिखाकर 2 लाख ऑनलाइन ट्रांसफ़र कराये, फिर हुई असली पुलिस की नक़ली पुलिस से हुई मुठभेड़!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
वर्दी वाले गुंडों ने एनकाउंटर का डर दिखाकर 2 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कराये.. जायरीनो को चलती कार से धक्का दिया.. फिर असली पुलिस की नक़ली पुलिस से हुई मुठभेड़.. सरगना को गोली लगी

UP : कानपुर मे मध्य प्रदेश से दरगाह पर जियारत को जा रहे जायरीनो की कार रोककर टॉर्चर करके 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने और चलती गाडी से लोगो को फेंके जाने के मामले मे असली पुलिस की “नक़ली पुलिस” से मुठभेड़ हो गई। दरोगा की वर्दीधारी एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। इन बदमाशों ने वसीम खान, आसिफ और सौरभ की गाड़ी रोककर खुद को पुलिस बताया था। एनकाउंटर मे गोली लगने के बाद अरेस्ट सूर्यकांत उर्फ़ सूर्या गैंग का सरगना निकला। बाकी सिपाही की वर्दी वाले गुंडे दिव्यांशु, ऋषि और अमन को पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया।