उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : नौबस्ता इलाके मे भजन गायिका सपना तिवारी को उन्ही के जीवन साथी राहुल तिवारी ने पीट-पीटकर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP में कानपुर के नौबस्ता इलाके मे भजन गायिका सपना तिवारी को उन्ही के जीवन साथी राहुल तिवारी ने पीट पीटकर मार डाला। पिटाई के बाद सपना को फ्लैट के तीसरे फ्लोर से नीचे फेंक दिया। हत्या के बाद हत्यारोपी बच्चो को साथ लेकर फरार हो गया। मण्डली में म्यूजिक सामान लाने ले जाने का काम करने वाले राहुल से मुहब्बत हुई तो 14 बरस पहले सपना और राहुल ने लव मैरिज किया था। 2 मासूम बच्चो के सामने उनकी मां की हत्या हुई।

क्या रही वजह…

सपना तिवारी भजन गाने के चलते कानपुर में काफी मशहूर हो गईं।वह ज्यादातर माता के जगराते और सभी तक तरह के भक्ति कार्यक्रमों में अपनी सुरीली आवाज से समां बांध देती थीं। उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी, तो लोग भी मिलते थे।मगर, पति राहुल तिवारी को पत्नि का बाहरी लोगों से मिलना गंवारा नहीं था। इसलिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।