उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : नीट छात्र को न्यूड करके पीटा, प्राइवेट पार्ट में ईंट लटकाई….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
नीट छात्र को न्यूड करके पीटा.. प्राइवेट पार्ट में ईंट लटकाई.. शरीर के कई हिस्से जलाये.. वीडियो वायरल

कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को उसके ही सहपाठियो ने कमरे में रस्सी से बंधक बनाया.. आग से शरीर के कई हिस्से जलाये.. हद तो जब पार हो गई स्टूडेंट के प्राइवेट पार्ट में ईंट बाँधकर लटका दी। फिर वीडियो भी वायरल कर दी। 6 लोग नामज़द हुए..2 अरेस्ट कर लिए गए है।

The Hong Kong Post
@TheHongKongPost
पुलिस प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए । आज के वक्त में भी ना जाने किस तरह के वहशी दरिंदे समाज में इस तरह की सोच रखते है और खुले आम घूम रहे हैं।

मानवाधिकार संस्थानों को भी आगे आकर पीड़ित की हर संभव मदद करनी चाहिए। किसी भी रूप से आरोपी जल्द से जल्द जेल में होने चाहिए।