TRUE STORY
@TrueStoryUP
कानपुर में 30 लाख फिरौती के लिए कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद रस्सी से गला घोंट बेरहमी से हत्या
कारोबारी मनीष के बेटे कुशाग्र की हत्या में उसकी ट्यूशन टीचर रचिता, मंगेतर प्रभात शुक्ला और अंकित गिरफ्तार…. रचिता और प्रभात शादी करने वाले थे.. किडनेप कर 30 लाख वसूलकर घर बसाने का था प्लान..
पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपियों ने 30 लाख रुपए की फिरौती के लिखें गए लेटर पर “अल्लाह हू अकबर” लिखा था… लिखा था.. घबराओं नहीं बस ‘ अल्लाह पर भरोसा रखो ‘..
UP : कानपुर में कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय अपहृत बेटे कुशाग्र कनोडिया की हत्या कर दी गई है। कुशाग्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र से युवती के प्रेमी के घर से बरामद हुआ। रायपुरवा पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका रचिता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। फिरौती न मिलने पर छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिरौती के पत्र की भाषा ने पुलिस की जांच की लाइन ही बदल दी थी.. मगर एक सुराग ने तीन क़ातिल पकड़वा दिये।
आज मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव जी से कानपुर में 14 वर्षीय छात्र कुशाग्र की हत्या पर सवाल पूछा तो @yadavakhilesh बोले जब पुलिस से अब पोलिटिकल काम कराओगे तो ला आडर्र ठीक नहीं होगा, बच्चे किडनैप होगें जान जाएगी , जिनका परिवार नहीं होता वो परिवार वालों का दुख नहीं समझते pic.twitter.com/tkbnkFemTG
— Alok Pathak (@pathakalok68) October 31, 2023
कुशाग्र सोमवार दोपहर बाद 4:00 बजे से लापता था। रात 9:00 बजे 30 लाख रुपए फिरौती के लिए पत्र आने के बाद परिवार को अपहरण की जानकारी मिली। पुलिस ने इस मामले में कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ने वाली शिक्षिका और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र कनोडिया जयपुरिया स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा था।कुशाग्र सोमवार दोपहर 4:00 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था,लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी तलाश कर ही रहे थे की रात करीब 9:00 बजे स्कूटी सवार युवक ने घर पर फिरौती का पत्र डालकर फरार हुआ तो परिवार को अपहरण की जानकारी मिली। अपहरण कर्ताओं ने कारोबारी के परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद फजलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती रचिता को हिरासत में लिया। यह युवती कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ती थी। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूरी रात पूछताछ के बाद सामने आया कि इन तीनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या कर दी है।
#कानपुर-कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की टीचर ने प्रेमी के साथ मिलकर कल रात साढ़े सात बजे ही कर दी थी हत्या, हत्या करने के बाद मांगी थी फिरौती, अपार्टमेंट के बाहर बैठे गार्ड को एक स्कूटी सवार युवक फेख गया था लैटर.@kanpurnagarpol @Uppolice #UttarPradesh #Kanpur #LatestNews… pic.twitter.com/63wcYAYea6
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) October 31, 2023
Nigar Parveen
@NigarNawab
‘अल्लाहु-अकबर’ लिखकर प्रभात शुक्ला नाम का एक व्यक्ति अपहरण करता है
अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर 30 लाख की फिरौती मांगता है फिर पैसे ना मिलने पर हत्या कर देता है
यूपी के कानपुर में एक व्यापारी के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे की हत्या कर दी गई
सोचिए प्रभात ने कितने शातिराना तरीके से खत लिखा उसमें ‘अल्लाहु-अकबर’ लिख दिया ताकि लोगों को नफरत फैलाने का कंटेट मिल जाए और किसी का ध्यान उसकी तरफ ना जाए
तमाम खबरनवीस नफरतियों ने किया भी वैसा ही, खूब जमकर नफरत फैलाई!
कानपुर के जयपुरिया स्कूल के जिस स्टूडेंट कुशाग्र कनोडिया की हत्या हुई है, वह अपनी मर्ज़ी से आरोपित प्रभात शुक्ला के साथ गया है। यहीं कुशाग्र का गला कसकर हत्या की गई है। #Kanpur #Crime @NBTLucknow pic.twitter.com/svFafOtoFC
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) October 31, 2023
gyanendra shukla
@gyanu999
भयावह!
-किडनैपिंग इन कानपुर
-कानपुर पुलिस को अपराधियों की बड़ी चुनौती!
रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा कारोबारी के बेटे का अपहरण और 30 लाख की फिरौती मांगी. जयपुरिया स्कूल में 10वीं का छात्र है, कोचिंग जाने के दौरान हुआ किडनैप, स्कूटी लावारिश हालत में मिली, घर में पत्र फेंककर मांगी गई फिरौती. पुलिस तलाश जारी
*घर में फिरौती का लेटर फेंका, लिखा-पैसे दो लड़का आपके पास होगा. महिला टीचर को पुलिस ने हिरासत में लिया
#कपड़ा कारोबारी के बेटे का #अपहरण के बाद हत्या… #ट्यूशन टीचर ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या… बेटे का शव जब घर पहुंचा, तो पिता दर्द फूट पड़ा… #kanpur @NavbharatTimes pic.twitter.com/XaPTcMSnwK
— Sumit Sharma (@sumitsharmaKnp) October 31, 2023