उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : टीचर रचिता, अंकित और प्रभात ने अपहरण किया और 30 लाख की फिरौती के लेटर पर “अल्लाह हू अकबर” लिखा : कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या की पूरी रिपोर्ट!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
कानपुर में 30 लाख फिरौती के ल‍िए कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद रस्सी से गला घोंट बेरहमी से हत्या

कारोबारी मनीष के बेटे कुशाग्र की हत्या में उसकी ट्यूशन टीचर रचिता, मंगेतर प्रभात शुक्ला और अंकित गिरफ्तार…. रचिता और प्रभात शादी करने वाले थे.. किडनेप कर 30 लाख वसूलकर घर बसाने का था प्लान..

पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपियों ने 30 लाख रुपए की फिरौती के लिखें गए लेटर पर “अल्लाह हू अकबर” लिखा था… लिखा था.. घबराओं नहीं बस ‘ अल्लाह पर भरोसा रखो ‘..

UP : कानपुर में कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय अपहृत बेटे कुशाग्र कनोडिया की हत्या कर दी गई है। कुशाग्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र से युवती के प्रेमी के घर से बरामद हुआ। रायपुरवा पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका रचिता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। बता दें क‍ि अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपए फ‍िरौती की मांग की थी। फिरौती न म‍िलने पर छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिरौती के पत्र की भाषा ने पुलिस की जांच की लाइन ही बदल दी थी.. मगर एक सुराग ने तीन क़ातिल पकड़वा दिये।

कुशाग्र सोमवार दोपहर बाद 4:00 बजे से लापता था। रात 9:00 बजे 30 लाख रुपए फिरौती के लिए पत्र आने के बाद परिवार को अपहरण की जानकारी मिली। पुलिस ने इस मामले में कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ने वाली शिक्षिका और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र कनोडिया जयपुरिया स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा था।कुशाग्र सोमवार दोपहर 4:00 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था,लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी तलाश कर ही रहे थे की रात करीब 9:00 बजे स्कूटी सवार युवक ने घर पर फिरौती का पत्र डालकर फरार हुआ तो परिवार को अपहरण की जानकारी मिली। अपहरण कर्ताओं ने कारोबारी के परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद फजलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती रचिता को हिरासत में लिया। यह युवती कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ती थी। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूरी रात पूछताछ के बाद सामने आया कि इन तीनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या कर दी है।

Nigar Parveen
@NigarNawab
‘अल्लाहु-अकबर’ लिखकर प्रभात शुक्ला नाम का एक व्यक्ति अपहरण करता है

अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर 30 लाख की फिरौती मांगता है फिर पैसे ना मिलने पर हत्या कर देता है

यूपी के कानपुर में एक व्यापारी के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे की हत्या कर दी गई

सोचिए प्रभात ने कितने शातिराना तरीके से खत लिखा उसमें ‘अल्लाहु-अकबर’ लिख दिया ताकि लोगों को नफरत फैलाने का कंटेट मिल जाए और किसी का ध्यान उसकी तरफ ना जाए

तमाम खबरनवीस नफरतियों ने किया भी वैसा ही, खूब जमकर नफरत फैलाई!

gyanendra shukla
@gyanu999
भयावह!
-किडनैपिंग इन कानपुर
-कानपुर पुलिस को अपराधियों की बड़ी चुनौती!

रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा कारोबारी के बेटे का अपहरण और 30 लाख की फिरौती मांगी. जयपुरिया स्कूल में 10वीं का छात्र है, कोचिंग जाने के दौरान हुआ किडनैप, स्कूटी लावारिश हालत में मिली, घर में पत्र फेंककर मांगी गई फिरौती. पुलिस तलाश जारी

*घर में फिरौती का लेटर फेंका, लिखा-पैसे दो लड़का आपके पास होगा. महिला टीचर को पुलिस ने हिरासत में लिया

Uved Muazzam 🇮🇳
@mohd_uved
बिग ब्रेकिंग —

कानपुर : व्यापारी के 16 वर्षीय बच्चे को किया किडनैप , काग़ज़ पर लिखा “ अल्लाहु अकबर ” , फिरौती की माँग की ,
जाँच में टीचर “ रचिता ” और उसका बॉयफ़्रेंड गिरफ़्तार ।

ट्यूशन टीचर रचिता के बायफ्रेंड के घर मिली लाश

कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. फिरौती पत्र में उन्होंने “अल्लाह हू अकबर” लिखा और रिहाई के लिए 30 लाख की मांग की। कानपुर पुलिस ने उसकी ट्यूशन टीचर रचिता, उसके मंगेतर प्रभात शुक्ला और उसके दोस्त अंकित को गिरफ्तार कर लिया।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने “अल्लाह हू अकबर” क्यों लिखा —

पुलिस ने कहा कि यह पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए था। लेकिन हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का यह भी दावा है कि पत्र की लिखावट प्रभात शुक्ला की लिखावट से मेल खाती है.