उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंका, मां-बेटे ने निकाला शव : वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
संवेदनहीनता की बानगी .. परिवार थाने के चक्कर काटता रहा, किसी ने नहीं सुनी…

ख़ौफ़नाक अंजाम…
जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंका, मां-बेटे ने निकाला शव, CCTV आया सामने..

UP : कानपुर मे रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक गत्ते को नाले में फेंक रहे हैं। दरअसल यह वीडियो 17 दिन पुराना है। बीते 21 दिसबंर की देरशाम को एक टेंट हॉउस बुजुर्ग कर्मी सुनील जायसवाल को कुछ लोगों ने गत्ते में भरकर जिंदा नाले में फेंक दिया था। बुजुर्ग की पत्नी और बेटे ने रात के अंधेरे में नाले में कूद कर बुजुर्ग को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था। बेटे का आरोप हैं की वे थाने के चक्कर काटते रहे.. मगर पुलिस ने सुबह चेक कराने की बात कहकर टरका दिया था। ( byte)

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित वरूण विहार निवासी सुनील जायसवाल (60) रतनलाल नगर स्थित एक टेंट हॉउस में काम करते थे। परिवार में पत्नी पुष्पा, दो बेटे गौतम और वरूण जायसवाल के साथ रहते थे। गौतम ने बताया कि बीते 21 दिसंबर 2023 देर शाम तक जब पिता घर नहीं लौटे, उनकी तलाश करते हुए टेंट हॉउस पहुंचे।

वहां, पता चला कि पिता की चप्पलें नाले की पुलिया पर पड़ी हैं। जब वहां पर जाकर देखा तो रात के अंधेरे में कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद मैं मां को लेकर नाले पर पहुंचा, तो मां नाले में कूद गई और टार्च की रोशनी में पिता की तलाश करने लगी।

नाले में गत्ते में मिला था शव.. परिवार ने पुलिस पर जडे आरोप..

मृतक सुनील जायसवाल के बेटों का कहना था कि उनकी नाले में गिरने से मौत नहीं हुई है। बल्कि उनकी हत्या की गई है। क्यों कि जब सुनील को नाले से बाहर निकाला गया, तो एक गत्ते के अंदर बंद थे। लेकिन थाना पुलिस और आलाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के आरोपों को नकार दिया। वहीं, पीड़ित परिवार सीसीटीवी फुटेज निकलवाने का दबाव बनाता रहा, पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं थी। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया, तो उसमे साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक गत्ता लेकर आते हैं, और उसे नाले में फेंक देते हैं।

 #UttarPradesh