उत्तर प्रदेश राज्य

#Kanpur : आते ही चिपट गई लड़की…न्यूड वीडियो बनाई, डेढ़ लाख की वसूली के बाद…

TRUE STORY
@TrueStoryUP
कोटेदार को घर बुलाया.. आते ही चिपट गई लड़की

न्यूड वीडियो बनाई, डेढ़ लाख की वसूली के बाद पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का किया खुलासा….

लड़की सहित गिरोह के 3 मेंबर अरेस्ट, हनी ट्रेप गिरोह का सरगना निकला बाबा ठाकुर

UP : कानपुर में राशन कार्ड बनाने के चक्कर में कोटेदार एक महिला के हनी ट्रैप में फंस गया।उसने महिला को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत दी।इसके बाद महिला ने 3 लाख 30 हजार की मांग की।मजबूर होकर कोटेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गैंग का सरगना बाबा ठाकुर नाम का व्यक्ति निकला।

मामला बर्रा इलाके का है, यहां के रहने वाले कोटेदार के पास 14 दिसंबर को एक महिला का फोन आया था,जिसमें उसने कहा कि मुझे राशन कार्ड बनवाना है. मगर, मेरी मां की मौत हो गई है। इसलिए मैं नहीं आ सकती हूं।क्या आप मेरे घर आकर डॉक्यूमेंट ले सकते हैं? इसके बाद कोटेदार महिला के घर गया. वहां महिला ने कागज देने के बहाने अपने कपड़े उतार कर जबरदस्ती उससे लिपट गई।

एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि इस गैंग में महिला फोन करके कोटेदार जैसे लोगों को बहाने से अपने घर बुलाकर हनी ट्रैप में फ़साती थी. इस पूरे गैंग को बाबा ठाकुर नाम का युवक चला रहा था. कोटेदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बाबा ठाकुर और एक महिला समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया हैं।